बरेली पहुंचे केविनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली की हिंसा को लेकर दिया बड़ा बयान….

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा
बरेली। केविनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली की हिंसा को लेकर बड़ा बयान दिया, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी चाहे हिंदू हो या मुसलमान। वहीं नूह की घटना को उन्होंने सोची समझी साजिश बताया।
कैविनेट मंत्री ने नई परंपरा डालने को लेकर कावड़ यात्रा निकालने पर अड़े कांवड़ियों को लेकर कहा नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी हमने डीएम एसपी से वात की है सबके साथ समन्वय बनाकर समाधान करें।
उन्होंने बताया डीएम एसपी ने मीटिंग कर कांवड़ियों को चेताया है नई रुट पर कोई नई परंपरा नहीं डालने दी जाएगी सभी से सहमति ले ली गयी है।
तत्कालीन एसएसपी प्रभाकर चौधरी के ट्रांसफर को लेकर कहा कि वे एक अच्छे ईमानदारी अधिकारी थे उन्होंने अपना ट्रांसफर ख़ुद लिया है लोग इस घटना से जोड़कर देख रहें है जो गलत है।
ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर उन्होंने कहा,कि न्यायालय द्वारा सर्बे का आदेश तथ्यों के आधार पर दिया गया है जोकि स्वागत योग्य है। वहां शंकर जी की मूर्ति है नंदी का भी चिन्ह मिला है,और सावन के महीने में आया तो यह तो यह हर हर महादेव का निर्णय है।
हरियाणा में नूह की हिंसा को लेकर उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बताया कि ये प्लान करके घटना हुई है, जिसकी जाँच चल रही है और कार्यवाही होगी रही वहां सुरक्षा के इंतजाम किए है किसी को बक्शा नहीं जाएगा ।