अज्ञात चोर रेस्टोरेन्ट में घुसकर दो चाँदी की मूर्ती चुराकर फरार
बरखेड़ा।अज्ञात चोरों के द्वारा चांदी की लक्ष्मी गणेश की दो मूर्ति सहित लगभग डेढ़ लाख रुपए नगदी पर से शातिर चोरों ने हाथ साफ किया वही बताया जा रहा है कि होटल मालिक के लड़के की शादी थी होटल स्वामी परिजन सहित लड़के की शादी में बरेली गए हुए थे। इसी बीच शातिर चोरों ने फायदा उठाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।इससे पूर्व मे एक बार जयगुरुदेव होटल पर लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया।कस्बे के जय गुरुदेव होटल एंड रेस्टोरेंट का मामला है होटल के स्वामी…
Read More