Latest Posts
home महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय 

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला,पेट्रोल में 5 रुपये और डीज़ल में 3 रुपये की कटौती का ऐलान

@desk:महाराष्ट्र। राज्य सरकार ने कैबिनेट बैठक में पेट्रोल और डीजल पर वैट की कटौती की है जिससे आम आदमी को महंगाई से राहत मिली है। पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 3 रूपए सस्ता कर दिया है। मौजूदा समय की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 111.35 और डीजल 97.28 रुपए लीटर मिल रहा है। मिली हुई राहत के बाद अब पेट्रोल 106.35 रूपए और डीजल 94.28 रुपए लीटर बिकेगा।

वैट से होने वाली कमाई के मामले में महाराष्ट्र सबसे आगे है। 2021-22 में वैट से राज्य सरकार को 34,002 करोड़ रुपए कमाई हुई। उत्तर प्रदेश इस मामले में दूसरे नंबर पर है, उसने 26,333 करोड़ रुपए की कमाई की।

वहीं तेलंगाना में वैट सबसे ज्यादा है। यहां पेट्रोल पर 35.20% और डीजल पर 27% टैक्स लगाया जा रहा है। राजस्थान में पेट्रोल पर 31.02% और डीजल पर 19.30% वैट लिया जा रहा है।
इसके अलावा लक्षदीप इकलौता ऐसा राज्य है जहां वैट नही लिया जाता है।
नीचे दी गई लिस्ट में देखिए क्या हैं देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल- डीजल के दाम –

दिल्ली
पेट्रोल – 96.72
डीजल- 89.62

मुंबई
पेट्रोल- 111.35
डीजल- 97.28

जयपुर
पेट्रोल- 108.48
डीजल-93.72

चंडीगढ़
पेट्रोल-96.20
डीजल-84.26

भोपाल
पेट्रोल-108.65
डीजल-93.90

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!