Latest Posts
home महाराष्ट्र मुंबई राष्ट्रीय 

नासिक के अस्पताल में ऑक्सिजन लीक होने से 22 मरीजों की मौत

@desk

नासिक में ऑक्सिजन की कमी की वजह से लोगों की एक तरफ जान जा रही है। वहीं दूसरी तरफ राज्य के नासिक शहर में ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सीजन के लीक होने की खबर सामने आई है। इस घटना में 22 मरीजों की वेंटिलेटर पर मौत हो गई।

यह घटना नासिक के जाकिर हुसैन हॉस्पिटल में घटी है। जहां अचानक ऑक्सिजन टैंकर से ऑक्सिजन लीक होने की वजह से पूरे अस्पताल परिसर में धुआं ही धुआं हो गया। मौके पर अधिकारियों की देखरेख में दुरुस्तीकरण का काम शुरू किया गया है। नासिक की फायर ब्रिगेड की टीम भी घटनास्थल पर मौजूद है। कोरोना के बढ़ते केस के बीच महाराष्ट्र के कई जिलों में ऑक्सिजन की भारी कमी है। इसकी वजह से आए दिन मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। राज्य सरकार ने भी केंद्र से अनुरोध किया था कि हवाई मार्ग के जरिए ऑक्सिजन की सप्लाई राज्य में करवाई जाए। ताकि मरीजों को सही समय पर ऑक्सिजन मुहैया हो सके और उनकी जान बचाई जा सके। नासिक की इस घटना पर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया कि ज़ाकिर हुसैन अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी के चलते 11 मरीजों की मौत। ये सभी मरीज वेंटीलेटर पर थे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!