Latest Posts
home पंजाब पीलीभीत 

पंजाब पुलिस ने ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी कर प्रतिबंधित दवाइयां बरामद की

मोहित जौहरी@express views
पीलीभीत शहर के एक ट्रांसपोर्ट पर पंजाब पुलिस छापा मारकर प्रतिबंधित दवाईओं की एक बड़ी खेप बरामद की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को शहर के विक्रम ट्रांसपोर्ट पर पंजाब पुलिस के के डीएसपी व एस आई कुलदीप सिंह , एस आई सतपाल सिंह ने चुंगी मालगोदाम स्थित विक्रम ट्रांसपोर्ट पर छापेमारी के दौरान 5 नग प्रतिबंधित दवाइयां भारी मात्रा में बरामद की है।

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली के खन्ना मार्केट स्थित गाज़ियाबाद गोल्डन ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन से पूरनपुर के ट्रांसपोर्ट के लिये 5 नग प्रतिबंधित दवाइयों के भेजे गए थे। किन्तु पंजाब पुलिस की सूचना पर उन नगों को पीलीभीत पुलिस ने चुंगी माल गोदाम स्थित विक्रम ट्रांसपोर्ट पर ही रुकवा लिया गया। जिसके बाद पंजाब पुलिस मौके पर पहुंच कर 1लाख 20000 नशीले कैप्सूल की बरामदगी की है।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!