Latest Posts
home पंजाब राज्य 

भारत मे फूड डिलीवरी करने वाली कम्पनी अब शराब की होम डिलीवरी की तैयारी में।

@desk
भारत मे फूड डिलीवरी करने वाली कम्पनी जोमैटो अब में शराब की होम डिलीवरी करने की तैयारी में है। एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में के अनुसार, जोमैटो के CEO मोहित गुप्ता ने कहा है, ‘अगर टेक्नोलॉजी की मदद से शराब की होम डिलीवरी की जाती है तो शराब के जिम्मेदारी भरे खपत को बढ़ावा दिया जा सकता है।’
आपको बता दें कि इस लॉक डाउन के समय देश के अलग-अलग राज्यों में सरकार ने शराब की बिक्री शुरू कर दी है। जोमैटो ने कहा है कि वो उन्हीं एरिया को टार्गेट करेगी जहां कोरोना वायरस का संक्रमण बेहद कम है। इस बीच पंजाब सरकार गुरुवार से शराब की होम डिलीवरी कराने जा रही है। हालांकि, इस दौरान राज्य में शराब की दुकानें भी खुली रहेंगी।

मौजूदा समय देशभर में शराब की सबसे अधिक डिमांड देखने को मिल रही है। जिसको देखते हुए कंपनी लाभ उठाने की तैयारी में है। बता दें कि लॉकडाउन 3.0 के बाद कंपनी ने ग्रोसरी डिलीवरी की भी शुरुआत कर दी है। दरअसल, रेस्टोरेंट बंद होने के बाद कंपनी के कारोबार पर इसका असर देखने को मिल रहा था, जिसके बाद जोमैटो ने ग्रोसरी डिलीवरी करना भी शुरू कर दिया।
कानूनविदों की मानें तो मौजूदा समय शराब की होम डिलीवरी के लिए कोई कानूनी प्रावधान नहीं है। किन्तु एल्कोहल इंडस्ट्री बॉडी इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन्स एसोसिएशन आफ इंडिया (ISWAI) लगातार इस बात की मांग कर रहा है कि शराब की होम डिलीवरी को सरकार मंजूरी दे। अगर सरकारी इसकी मंजूरी दे देती है तो जोमैटो के लिए शराब की होम डिलीवरी का रास्ता साफ हो जाएगा।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!