पत्नी का स्टेट्स देख पति ने फांसी लगाकर की आत्म हत्या
बरेली। राज ने एक साल पहले 23 साल की सिमरन से की लव मैरिज, लड़की के इस स्टेट्स का हुआ खतरनाक अंजाम.मैंने अपने पति पर पुलिस केस कर दिया, वो 10:30 बजे तक जेल में होगा…यह पोस्ट किसी फिल्मी कहानी का हिस्सा नहीं, बल्कि बरेली में एक पत्नी का अपने पति के लिए वॉट्सऐप पर स्टेटस था.
बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. आरोप है कि महिला ने थाने में तैनात अपने भाई की मदद से पति की पिटाई करवाई, जिससे उसे पूरी रात थाने में बितानी पड़ी. मामले में चौंकाने वाला मोड़ तब सामने आया जब युवक ने अगली सुबह कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. मौत से पहले उसने अपनी मां से कहा, “मैं हमेशा के लिए सोने जा रहा हूं, परेशान मत करना.” मां को यह सामान्य बात लगी, लेकिन कुछ देर बाद जब वह कमरे में गई, तो बेटे को पंखे से लटका पाया. यह मंजर देखकर पूरे घर में कोहराम मच गया. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है.
यह पूरी घटना बरेली के थाना इज्जत नगर क्षेत्र के मुंशी नगर इलाके की बताई जा रही है. यहां रहने वाले 28 वर्षीय युवक राज एक साल पहले सिमरन नाम की युवती से लव मैरिज की थी. अब राज ने पत्नी से तंग आकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है. परिवार के लोगों का आरोप है कि मौत से दो दिन पहले राज अपनी पत्नी सिमरन (23) को लेने के लिए शाहजहांपुर उसके मायके गया था. दोनों को देहरादून में एक शादी समारोह में जाना था. मगर मायके वालों ने राज की पत्नी सिमरन को साथ भेजने से इनकार कर दिया. आरोप है कि सिमरन के भाइयों ने राज के साथ मारपीट की और वहां से भगा दिया. अगले दिन मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर मारपीट आदि का मुकदमा लिखा दिया. इसके चलते पूरी रात पुलिस हिरासत में रहने के बाद राज टूट गया. आरोप है कि पुलिस थाने में राज को ‘बेज्जती सहन ना हो सकी’ और उसने अगले दिन आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि मंगलवार को थाने से आने के बाद राज ने अपनी मां से कहा कि वह सोने के लिए जा रहा है. उसे उठाया न जाए. मां को लगा कि लड़का थका हुआ है, परेशान है इसलिए वह सोने गया है. कुछ देर बाद जब मां बेटे को खाना देने के लिए उठाने गई तब वह फंदे से लटका हुआ मिला. शव देख कर मां की चीख निकल गई. आनन-फानन में उसे फंदे से नीचे उतरा गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी के भिजवा दिया.