धूमधाम से शुरु हुआ श्री रामनौमी का मेला
बरखेड़ा(पीलीभीत)।विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मेला मैदान बरखेड़ा मे श्री रामनौमी के भव्य मेले का आयोजन किया गया जिसमे मेला अध्यक्ष कैलाश चंद्र मौर्य ,मेला संरक्षक ध्रुव कुमार पाण्डेय, बरखेड़ा थाना प्रभारी प्रदीप कुमार बिश्नोई भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्यारे लाल कश्यप अमित कुशवाहा ने संयुक्त रूप से मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया इस मौके पर मेला संरक्षक ध्रुव कुमार पाण्डेय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा यह मेला हमारे बुजुर्गों के समय से चला आ रहा है इस मेले में दूर-दूर से चौपाइयां खेल तमाशा बच्चों के झूले लगते चले आ रहे हैं और इस मेले को परंपरा के अनुसार ही लगातार संचालित किया जा रहा है इस मेले में कोई भी नई परंपरा नहीं डाली जाएगी मंच का संचालनअमित कुशवाहा द्वारा किया गया इस मौके पर दीनदयाल लक्ष्मीकांत चंद्रपाल दिवाकर विमलेश कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे