गेहूं के अवैध आढ़तियों के सेंटरों पर छापेमारी, एसडीएम ने 252 क्विंटल गेहूं पकड़ा, जुर्माना
बरेली : मीरगंज के रैयानगला गांव में आढ़तियों/व्यापारियों द्वारा अवैध रूप से गेहूं की खरीद किए जाने की सूचना पर एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने मंगलवार को छापा मारकर काश्तकारों से खरीदा गया करीब 252 क्विंटल गेहूं पकड़ लिया। इस मामले में रामशंकर पाण्डेय पर 45276 रुपए और अनीस हुसैन पर 56595 रुपए मंडी शुल्क और शमन शुल्क जुर्माना वसूला गया। साथ ही उसे बिना लाइसेंस के दोबारा खरीद न करने की सख्त हिदायत दी है।
▶️एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उन्होंने टीम के साथ रैया नगला गांव में छापा मारा। वहां 2 लोगों द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही थी। मौके से काश्तकारों से रामशंकर पाण्डेय द्वारा 112 कुंतल, अनीस हुसैन द्वारा 140 कुंतल खरीदा गया गेहूं मिला। जबकि गेहूं खरीदने वाले के पास गल्ला कोई लाइसेंस आदि नहीं था।
एसडीएम तृप्ति गुप्ता ने कहा कि यदि कोई नियम विरुद्घ गेहूं खरीद करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।