Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

मुठभेड़ में एक तमंचा 9 मोटरसाइकिल, एक स्कूटी, वाहनो के स्पेयर पार्ट्स सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर इस्लामिया ग्राउण्ड के खण्डहरनुमा बिल्डिंग में मोटर साईकिलो के रजिस्ट्रेशन व चेसिस नंबर की कूटरचना कर रहे 3 शातिर चोरों को घेराबन्दी कर पकड़ने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से 2 फायर किये, पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में बारादरी थाना क्षेत्र के रवडी टोला निवासी तस्लीम उर्फ मुन्ना पुत्र अहमद खान दाहिने पैर के घुटने में गोली लगने से घायल हो गया जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने मौके से घायल अभियुक्त के दो साथी इमरान पुत्र लियाकत अली निवासी फरीदापुर चौधरी थाना इज्जतनगर व तौकीब पुत्र सद्दीक निवासी परतापपुर चौधरी थाना इज्जतनगर को भी गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 खोखा व 1 जिन्दा कारतूस, 9 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटी मय अलग-अलग वाहनो के स्पेयर पार्ट्स मय एक खुला हुआ इंजन व नए चेचिस व इंजन नंबर लगाने वाले डाई , 3 मोबाइल फोन बरामद हुये।
पूछताछ पर अभियुक्तों ने संयुक्त रुप से बताया कि बरामद मोटर साईकिलो को हम तीनो ने मिलकर अलग- लग स्थानो से चुराई है, जिनको हम तीनो ने इस्लामिया ग्राउण्ड खण्डहरनुमा बिल्डिंग में छुपाया था। इन चोरी की मोटर साईकिलो पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उसी का चेचिस नम्बर व इंजन नम्बरो को डाई किट की मदद से बदल देते थे, जब हम लोगो को कोई ग्राहक मिलता था तो हम उसको कम दाम में मोटर साईकिल को बेच देते थे तथा जो पैसा मिलता था उसको आपस में बराबर बाट लेते थे।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!