Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे कारोबारी की डांस करते समय अचानक हार्ट अटैक से हुई मौत

बरेली। एक दिल दहलाने वाला मामला प्रकाश में आया है, जहां पर एक पति पत्नी अपनी 25वीं शादी की सालगिरह मना रहे थे और उसको लेकर बरेली के एक निजी होटल (फाहम लॉन ) में पार्टी की व्यवस्था भी थी और डीजे पर स्टेज पर नाचते वक्त अचानक से पति वसीम को हार्ट अटैक से मौत हो जाती है, वसीम की मौत के बाद खुशियों का माहौल मातम में तब्दील हो गया आनन फानन में होटल प्रशासन और उनके रिश्तेदार उन्हें अस्पताल में ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृग घोषित कर दिया आपको बता दें कि वसीम और फरहा की यह 25वीं शादी की सालगिरह थी जिसको लेकर वह खास उत्साही दिखाई दे रहे थे और उनका उत्साह उनके नाच में झलक भी रहा था सीसी कैमरे में पूरी घटना कैद हुई जब पति-पत्नी एक फिल्मी गाने पर नाच रहे थे तभी अचानक नाश्ते नाचते वह स्टेज पर गिर पड़े आनंद फानन में उन्हें उठाकर अस्पताल ले जाया गया था जानकारी के मुताबिक वसीम एक व्यापारी है और उनकी पत्नी निजी स्कूलों में टीचर के पद पर कार्य थे पार्टी का माहौल वसीम की मृत्यु के बाद मातम में बदल गया।

 

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!