पीलीभीत में जूते के शोरूम में लगी आग से मची अफरा तफरी
पीलीभीत । शहर के चौक बाजार, जेपी रोड स्थित रिलैक्सो के शोरूम में गुरुवार को लगभग 11 बजे अचानक आग लग गई, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई।
आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया। जिससे दुकानदारों में दहशत फैल गई। सूचना पर कोतवाली पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है। शोरूम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट की वजह बताया जा रहा है।