पूर्व जिला अध्यक्ष ने फीता काट कर किया लैब का उद्धघाटन।
बरखेड़ा मे आज वलॉक चौराहे के निकट सी आर एल डाइग्नोस्टिक कलेक्शन सेंटर का उद्धघाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष हरद्वारी लाल गंगवार ने किया इससे पहले भाजपा के जिलाउपाध्यक्ष कमलेश गंगवार ने सपरिवार गायत्री परिवार द्वारा लेब मे विधि विधान से पूजा की।इस मौके पर कमलेश गंगवार ने बताया की क्षेत्र में इस लेब के खुलने से लोगो को जाँच कराने के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा।इस लेब मे सभी प्रकार की जांचो की सुविधा उपलब्ध है इस मौके पर राजेंद्र पाठक ,दिगम्बर दयाल गंगवार,माखनलाल,अनिकेत,लोकेश गंगवार, शेरसिंह,रामदेव,सूर्य गंगवार,आदि लोग उपस्थित रहे।