फर्जी ट्रांसपोर्टर ने सामान भेजने के नाम पर पत्रकार से किया फ्रॉड
मोहित जौहरी@express views
पीलीभीत।माल के परिवहन के लिए माल वाहक सेवा की तलाश कर रहे वरिष्ठ पत्रकार को फोन पर माल की एडवांस बुकिंग के नाम पर सायबर अपराधी ने ठगी को अंजाम दे दिया।
पीलीभीत के मोहल्ला पकड़िया निवासी वरिष्ठ पत्रकार विनय सक्सेना अपने कुछ सामान को हैदराबाद स्थित अपने बेटे के पास पहुंचाने के लिए माल वाहक सेवा की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उनको इंटरनेट पर एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का एड्रेस मिला। उन्होंने इंटरनेट पर दिये गए तिरुपति लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बहेड़ी के कांटेक्ट नंबर पर संपर्क किया। जिस पर कम्पनी मालिक द्वारा खुद को बहेड़ी का बताते हुए गाड़ी 18 हजार में बुकिंग करने का आश्वासन दिया।और एडवांस के नाम पर पहले 5 हजार रुपये जमा करने को कहा। लेकिन पत्रकार द्वारा 4हजार जमा कर दिए गए तब ट्रांसपोर्ट कम्पनी की ओर से किसी दूसरे व्यक्ति ने खुद को मालिक बताते हुए कहा कि पहले जिससे बात हुई थी वो मेरा मैनेजर था उसको जानकारी नही है, हम आधा पैसा पहले लेते हैं इसलिए आप 9 हजार रुपये एडवांस जमा करें।
विनय सक्सेना को कुछ शक होने के बाबजूद उन्होंने 5 हजार रुपये और उसके खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिये किंतु जब बाद में समान की बुकिंग के बाबजूद ट्रांसपोर्टर ने फोन नही उठाया तो उनको कुछ शक हुआ। और विनय सक्सेना ने कथित ट्रांसपोर्टर को वाट्सएप किया तब उसने नम्वर स्विच ऑफ कर लिया। जिसके बाद पत्रकार विनय सक्सेना ने आरोपी की शिकायत सायबर सेल् में करते हुए मुकदमा पंजिकृत करवाया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है।
Ok