बरेली:76वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया
- मुख्य अतिथि पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार धर्मपाल सिंह गणतंत्र दिवस पर मौजूद रहे।
बरेली । आज पूरे देश मे 76वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है, इसी क्रम में बरेली के पुलिस लाइन में 76 वा गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम और भव्य तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर पशुधन एवं दुगध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने परेड़ का निरीक्षण किया और कार्यक्रम के दौरान परेड की सलामी ली।
वही इस मौके पर पुलिस लाइन में एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ राकेश सिंह, एसएसपी अनुराग आर्य, मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल , जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार सहित अधिकारी और कई प्रबुद्ध जन मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालो को कैबिनेट मंत्री ने पुरुस्कृत किया। वही इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा- देश 76वा गणतंत्र दिवस मना रहा है, देश विकास की ओर बढ़ रहा है और हमारा उत्तर प्रदेश उत्तम और उद्ययम प्रदेश बन रहा है।