Latest Posts
home उत्तर प्रदेश बदायूं बरेली राज्य 

बरेली: निजी अस्पताल में डिलीवरी के लिए गई महिला की मौत, नाराज परिजनों ने किया हंगामा तो महिला की मौत का कर दिया सौदा।

  • बरेली जनपद के स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को दर्शाता है पूरा मामला।

रिपोर्ट:नन्दकिशोर शर्मा

बरेली/आंवला ।थाना सिरौली क्षेत्र के सिरौली नगर के एक निजी अस्पताल में शुक्रवार शाम डिलीवरी कराने आई महिला की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई परिजनो ने महिला चिकित्सिक पर जान बूझकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे कुछ लोगो ने किसी तरह परिजनो को शांत कराया।
अजमेर निवासी नवाब खान की बेटी रुकसाना की शादी शाहरुख खान निवासी मितरपुर गांव में हुई थी। महिला की तबीयत खराब होने पर परिजन उसको सिरौली के एस के नर्सिंग होम लेकर गए। महिला के पेट में बच्चे की मौत हो गई थी डॉक्टर ने नॉर्मल डिलीवरी करने की बात कह के भर्ती कर लिया 24 घंटे गुजरने के बाद परिजनों ने पूछा तो बोल दिया सब कुछ ठीक हो जाएगा हमारे यहां ऑपरेशन की भी व्यवस्था है। परिवार वालो से पंद्रह हजार रुपए पहले जमा करा लिए। लेकिन डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से महिला की मौत हो गई हंगामा होने पर नर्सिंग होम के सब गेट बन्द कर दिए और डॉक्टर हॉस्पिटल छोड़ के फरार हो गए।
हंगामा बढ़ता देख डॉक्टरों ने महिला की मौत का सौदा कर दिया और मामला रफा दफा कर दिया। ऐसे डाक्टरों की वजह से लोंगों को अपनी जान गवानी पड़ती है। सिरौली के निजि अस्पताल का यह कोई नया मामला नही हैं। इससे पूर्व में भी ऐसी घटनाएं घटित हो चुकीं है। लेकिन बरेली जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने इस अस्पताल पर कोई उचित कार्रवाई करना तो दूर और ऐसे अस्पतालों को स्वास्थ्य विभाग ने खुली छूट दे रखी है जिस कारण हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। बीते एक एक सप्ताह पहले ऐसा ही एक मामला आंवला नगर में निजी अस्पताल का मामला सामने आया था। अब देखना यह होगा कि बरेली जनपद का स्वास्थ्य विभाग ऐसे अस्पतालों पर कार्रवाई करता है। या फिर पहले की तरह फिर ऐसे अस्पतालों को खुली छूट दी जायेगी या फिर उन पर कोई कठोर कार्यवाही।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!