Latest Posts
home उत्तर प्रदेश पीलीभीत बदायूं बरेली राज्य राष्ट्रीय 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लोगों को किया जागरूक।

बरेली । मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में आज जिले में कई जगह मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान आने वाले लोकसभा चुनाव में अपने मतों का उपयोग कर इस महापर्व के साक्षी बनने के लिए जागरूक किया गया। इसी कड़ी में राजकीय इंटर कॉलेज मैदान के ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई।
बरेली कॉलेज में हुए मतदाता दिवस के मौके पर बीएलओ को भी सम्मानित किया गया। डीएम रविन्द्र कुमार के निर्देश पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर अधिक से अधिक लोगों को शपथ दिलाई गई और लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग करने वाले युवाओं को पहचान पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। डीएम रविंद्र कुमार के निर्देशन में शहर से लेकर देहात के सभी शिक्षण संस्थाओं में स्लोगन निबंध लेखन और जागरूकता रैली के भी निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

Related posts

Leave a Comment

error: Content is protected !!