Site icon एक्सप्रेस व्यूज

पीलीभीत में पीएम मोदी के जन्मदिन के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा किया गया रक्तदान।

@desk।शनिवार को पीलीभीत में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारियों द्वारा जीवन रेखा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर विशाल शिविर लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना कर रक्तदान किया।

जिसमें रक्तदानी जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल अनूप अग्रवाल ने सभी व्यापारियों के लिए एक सन्देश भी दिया उन्होंने कहा कि रक्तदान एक यज्ञ है, मानवता के नाम, आहूति अनमोल है, लगे ना इसमें कोई दाम, रक्तदान एक महान सामाजिक कार्य है, जब भी मौका मिले रक्तदान जरुर करे।

जिला महामंत्री शैली अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान से आपका कुछ भी खर्च नही होंगा लेकिन यही आपका रक्तदान किसी के लिए जीवनदान होगा।।

युवा जिला अध्यक्ष शैली शर्मा ने कहा कि आपको रक्तदान के लिए धन या ताकत की जरूरत नहीं होती हैं। रक्तदान के लिए तो एक बड़ा दिल और मुक्त मन की जरूरत होती हैं।

वहीं युवा नगर अध्यक्ष ऋषभ सिंह ने रक्तदान किया और बोले कि वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता हैं। आज का रक्तदाता कल के लिए प्राप्त-कर्ता भी हो सकता है इसलिए रक्तदान जरूर करे।
रक्तदान करने वालों मेंअनूप अग्रवाल, शैली अग्रवाल, शैशव अग्रवाल, निमित्त अग्रवाल, शैली शर्मा, ऋषभ सिंह, गुरनाम सिंह, सौरभ गोयल, प्रदीप कुमार, अफरोज भाई अल्लाउद्दीन अंसारी, प्रिंस सिंह, अनुभव अग्रवाल शामिल रहे।

Exit mobile version