Site icon एक्सप्रेस व्यूज

यूपी में कई स्थानों पर हुई बारिश और ओलावृष्टि, फसलो को हुआ नुकसान,

@desk:गुरुवार को तेज हवाओं के साथ यूपी में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि से हुई। बारिश के कारण खेतों में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना को लेकर किसान चिंतित है।

मौसम विभाग ने 3 और 4 फरवरी को प्रदेश में मौसम के तेवर बदले रहने की संभावना जताई थी। बारिश के चलते प्रदेश का पारा एक बार फिर से लुढ़क सकता है। ठंडी हवाओं के चलने के कारण सर्दी का सितम एक बार फिर से बढ़ने के आसार हैं।

मौसम विज्ञानियों की मानें तो करीब 4 दिन सर्द हवाएं चलेंगी। इससे आमलोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसके बाद से मौसम में सुधार आने की उम्‍मीद जताई गई है।बता दें कि चक्रवात की स्थिति बनने के कारण मौसम में बदलाव आने की संभावना है।

Exit mobile version