Site icon एक्सप्रेस व्यूज

UP TET Paper (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) शुरू होते ही व्हाट्सएप पर हो गया पेपर लीक, परीक्षा रद्द

@डेस्क.UP TET Paper (उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा) का एग्जाम था. एग्जाम शुरू हुआ. एग्जाम शुरू होने के तुरंत बाद UP TET का पेपर व्हाट्सएप पर लीक हो गया. इसकी सूचना मिलते ही इस परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया. पेपर 10 बजे से था. यूपी सरकार द्वारा परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. परीक्षा में 21 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे. एसटीएफ ने पेपर लीक का पता लगा लिया, इसके बाद परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया गया. उत्तर प्रदेश के कई शहरों में ये पेपर व्हाट्स एप पर वायरल हो रहा था. इसकी तस्वीरें भी सामने आ गई हैं.

प्राप्तजानकारी के अनुसार, अब एक महीने बाद फिर से परीक्षा होगी. इसका फिर से फॉर्म भरना होगा, लेकिन अभ्यर्थियों को इसके लिए कोई फीस नहीं देनी होगी.

Exit mobile version