Site icon एक्सप्रेस व्यूज

समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू, कोर्ट में एनसीबी डायरेक्टर ने दिया ये बयान

@express views desk.क्रूज ड्रग्स केस में मुंबई एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के खिलाफ इंटरनल विजिलेंस जांच शुरू हो गई है। नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर जनरल और एजेंसी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह का कहना है कि वे समीर वानखेड़े के खिलाफ खुद जांच की निगरानी कर रहे हैं। एजेंसी के चीफ विजिलेंस ऑफिसर ज्ञानेश्वर सिंह से सवाल किया गया कि क्या समीर वानखेड़े अपने पद पर बने रहेंगें? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है, इस पर टिप्पणी करना अभी जल्द बाजी होगी। स्वतंत्र गवाह ने एफिडेविट के माध्यम से सोशल मीडिया पर कुछ तथ्यों को साझा किया था।

Exit mobile version