अभिषेक पांडेय@express views
पीलीभीत। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत और कई लोगो के घायल होने के बाद देशभर में गुस्सा फैल गया है पीलीभीत में अखिल भारत हिन्दू महासभा ने विरोध प्रदर्शन कर आतंकवाद का पुतला फूंका प्रदर्शनकारियों ने ‘आतंकवाद मुर्दाबाद’ के नारे लगाए।
जिलाअध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नगर के छतरी चौराहे पर आतंकवाद मुर्दाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाते हुए बुधवार को आतंकवाद का पुतला फूंका गया। हिन्दू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि अब देश में आतंकवाद बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे कि मंगलवार को कश्मीर में हुई आतंकी हमले की घटना से पूरे देश मे हिंदुओं में रोष है।
नगर के एक बारात घर पर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर आतंकवाद मुर्दाबाद,पाकिस्तान मुर्दाबाद एवं जय श्रीराम के नारे लगाए।
इस मौके पर नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, संजीव मिश्र, मयंक जायसवाल, आयुष सक्सेना सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।