बरेली।कॉस्मेटिक को देख भाल कर खरीदे एक्सपायर हो चुके नामचीन ब्रांड को फर्जी चिट लगाकर बेचा जा रहा है।
पुलिस ने लगभग सवा करोड रुपए के एक्सपायर हो चुके नामचीन ब्रांड के कॉस्मेटिक एवं एलोपैथिक उत्पादों पर फर्जीवाड़ा कर नया लेवल लगाकर बेचने वाले सप्लायर को गिरफ्तार किया है। सप्लायर एक्सपायरी डेट बढ़ाकर कॉस्मेटिक का सामान बेचता था।बारादरी थाना के इंस्पेक्टर धनंजय पांडे की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से 320 पेटी और 38 बोरी सामान बरामद हुआ है।बरामद सामान की कीमत कीमत करीब 1 करोड़ 20 लाख रुपए बताई जा रही है।