मीरगंज ,बरेली । जिला पंचायत वार्ड संख्या 30 से संभावित प्रत्याशी विशाल गंगवार ने ताल ठोक दी हैं ।
आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर अभी से जनसंपर्क का दौर शुरू हो गया है ।
विशाल गंगवार मनकरा गांव के प्रधान रह चुके हैं । सामाजिक कार्यों में हमेशा से उनका परिवार बड़े बढ़-चढ़कर रुचि लेता है आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठाकुर सुदेशपाल सिंह की अध्यक्षता में ग्राम कुल्छा खुर्द प्रधान ढाबा पर बैठक आयोजित हुई जिसमें वार्ड नंबर 30 से विशाल गंगवार को खुलकर समर्थन करने का निर्णय हुआ । बैठक में लभारी के ओमप्रकाश वर्मा , सोमपाल श्रीवास्तव , ओम प्रकाश मौर्य , होते लाल मौर्य , कृपेंद्र गंगवार आदि मौजूद रहे ।