बरेली। पुलिस ने अपहरण की एक बड़ी घटना के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना थाना बारादरी क्षेत्र में हुई थी, जहां से पुलिस ने दो अपहृत व्यक्तियों को बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि अपहृत व्यक्तियों में से एक हरीश कटियार है, जिसका अपहरण जनपद बांदा से किया गया था। जबकि दूसरा अपहृत व्यक्ति अनूप कटियार है, जिसके खिलाफ थाना बारादरी में एफआईआर दर्ज है।
पुलिस ने बताया कि उन्होंने 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से 3 आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गोली लगी है। घायल आरोपियों में अंकित कटियार, शाहिद और वीरू उर्फ वीरपाल शामिल हैं।
इसके अलावा, पुलिस ने इस घटना से संबंधित 4 अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि विस्तृत पूछताछ के लिए टीमें गठित की जा रही हैं।