
बरेली।मीरगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसमे उसने कहा है कि आरोपी सोहेल खान ने उसका नहाते हुए एक वीडियो बना लिया था. छात्रा को यही वीडियो दिखाते हुए आरोपी ने धमका कर रेप किया और फिर उसका जबरन धर्म परिवर्तन करा दिया.
छात्रा ने शिकायत में कहा है कि उसको गौ मांस भी खिलाया गया. छात्रा को जबरन कलमा और नमाज के लिए मस्जिदों और दरगाहों में ले जाया गया. उससे नमाज पढ़वाई गई पीड़िता ने एस एस पी से शिकायत कर न्याय की मांग की है।