Site icon एक्सप्रेस व्यूज

बरेली: मां बेटे की गोली मारकर हत्या, घटना के बाद मचा हड़कंप जमीनी बिबाद में हत्या की आशंका

बरेली। शुक्रवार को देर शाम इज्जतनगर थाना क्षेत्र की अहलादपुर पुलिस चौकी के पास अज्ञात बदमाशों ने मां-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद में मां-बेटे की हत्या की गई है। डबल मर्डर की वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया है। हत्या की वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर जगह-जगह छापे मारी की जा रही है। घटना की सूचना पर आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। बताया जाता है कि मृतक ने 6 महीने पहले हाईवे पर नर्सरी का कारोबार शुरु किया था। मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम ने पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Exit mobile version