Site icon एक्सप्रेस व्यूज

हिमाचल के सोलन में बादल फटा, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

सोलन. हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट के बीच भारी बारिश हुई है और सोलन जिले में कंडाघाट उपमंडल की ममलीग उप-तहसील के जदों गांव में देर रात डेढ़ बजे बादल फटने से दो घर और एक गौशाला बही गई. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई है. अभी तक चार शवों को निकाला गया है. अन्यों की तलाश जारी है.

जानकारी के अनुसार, सोलन जिले के कंडाघाट में यह घटना पेश आई है. यहां पर ममलीग गांव में बादल फटने के बाद फ्लैश फ्लड आया औऱ दो घरों को बहा ले गया है. इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई. परिवार के दो सदस्यों रितु राम और कमलेश को रेस्क्यू किया गया है. बाकी कुल सात लोगों की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि जहां यह बादल फटा है, वहां पर दोनों तरफ से सड़क टूट गई और इस कारण रेस्क्यू टीम को घटना स्थल पर पहुंचने में परेशानी हो रही है. हालांकि, रेस्क्यू दल पैदल घटनास्थल पर पहुंचा है और मलबे से चार शव निकाले हैं. मलबे से एक छोटी बच्ची का शव भी बरामद हुआ है. ये सभी एक ही परिवार के सदस्य बताए जा रहे हैं. बता दें कि हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

Exit mobile version