Site icon एक्सप्रेस व्यूज

माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव की होगी रिहाई।

नन्दकिशोर शर्मा@express views

बरेली। सेंट्रल जेल ने बबलू श्रीवास्तव की रिहाई का प्रस्ताव शासन को भेजा है। 25 साल से जेल में सजा काट रहा माफिया डॉन बबलू श्रीवास्तव के साथ बबलू के साथी मंगेश और सैनी की भी रिहाई होगी।साल 1999 से बरेली की सेंट्रल जेल में तीनों पुणे के एडिशनल पुलिस कमिश्नर एलडी अरोड़ा की हत्या की थी हत्या के जुर्म में बंद हैं।बतादें कि दाऊद के लिए भी बबलू काम कर चुका है।वहीं सूत्रों के अनुसार शासन से मिलते ही बबलू श्रीवास्तव रिहा होगा।तीनों के अच्छे आचरण को रिहाई का आधार बताया गया है।

Exit mobile version